Processor kya hota hai

Processor kya hota hai 

क्या आप जानते है की ये Computer Processor क्या है (What is Processor in Hindi)? जब भी हम किसी computer के बारे में बात करते हैं तो Processor की बात जरुर हमारे दिमाग में आती है. एक computer किसी processor के बिना मुमकिन ही नहीं है. हाँ ये बात जरुर ठीक है की किसी किसी processor की efficiency कम होती है तो कुछ की ज्यादा होती है. लेकिन सभी कंप्यूटर के लिए processor होना अनिवार्य है. इस processor के कई नाम है जैसे की CPU, central processor और microprocessor CPU यानि इसका Full Form है Central Processing Unit. यूँ कहे तो ये किसी कंप्यूटर का दिमाग होता है जो सारे गतिविधयों पर नज़र रखे हुए होता है. ये सारे instructions जिसे ये Hardware और Software से पाता है उसे ये handle करता है. देखा जाये तो basically ये एक ऐसा Hardware है जो सारे calculation बहुत जल्दी करता है जब उसे कुछ input मिले तब उसे process करता है और कुछ calculation करने के बाद result निकलता है.


लेकिन क्या आपको पता है की कैसे ये छोटी सी चीज़ इतनी सारी information को अकेले process कर लेती है. तो आज हम इस article Processor क्या होता है मे processor की कुछ जानकारी दूंगा  Let's Go👇


◾ Processor  कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है. इसे computer का मस्तिस्क भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि computer के भीतर हो रही सारी गतिविधियों की खबर इसके पास होती है, यूँ कहे तो ये ही इन सारी चीज़ों को control करता है. ये एक समय में trillions of Calculation को process कर सकता है. ये Software और Hardware के बीच हो रही interpretation को समझ उसे process कर हमें Output देता है. ये सारी devices के अन्दर होता है जैसे Mobile, Tablets, Personal Computers, Laptops. 

इसे ◾CPU के नाम से भी जाना जाता है


ये दिखने में एक Square Shaped device है, जिससे की कई metallic, short और rounded Connectors निचे निकले हुए होते हैं. इसे CPU के Socket में ही attach किया जाता है. बहुत देर चलने के बाद ये थोडा ज्यादा गरम हो जाता है इसी कारण ये heat को निकलने के लिए एक heat sink और Fan इसके ऊपर लगाया जाता है. ये बहुत ही नाज़ुक से चीज़ होती है जिस कारण इसे बड़े ध्यान से Motherboard में लगाया जाता है. ये बहुत से प्रकार के आते हैं जैसे की Intel के Processor i3, i5 और i7 हैं.


◾ History of Procesor 

Intel ने ही दुनिया में सबसे पहले पहला Single-Chip Microprocessor design किया था सन 1971 में. इसे Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने Invent किया था. ये चिप जिसका नाम था Intel 4004 Microprocessor को कुछ ऐसे ढंग से design किया गया था की एक ही chip में सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control को रखा गया था. धीरे धीरे समय के साथ नयी नयी आविस्कारें हुई जिससे की Computer के डिजाईन में काफी बदलाव आयीं. इनकी कार्य करने की क्ष्य्मता बढ़ गयी और इनकी size कम गयी. अब के दोर में Intel, Processor की दुनिया का बादसाह है. ये हर variety के Processor बनाते हैं लोगों के जरूरतों के अनुसार.

 CPU kya karta hai 

CPU basically तिन basic काम करता है पहला ये information लेता है, दूसरा ये उसपे कुछ operation करता है और तीसरा calculation के बाद result देता है. लेकिन इन तीनों process को करने के लिए इसे कुछ key Components का use करना पड़ता है. ALU (Arithmetic and Logic Unit) binary में subtraction और addition करते हैं. इसके साथ वो कुछ logical operation भी करते हैं जैसे AND,NOT and OR, CPU की मदद के लिए. Control Circuit data traffic को CPU से slower Input/Output devices के तरफ direct करते हैं, ताकि ट्रैफिक का आदान और प्रदान हो सके. Memory Management Unit data के flow को monitor करता है to and from Memory.

What इस प्रोसेसर हिन्दी मे 

पिछले कुछ वर्षों में CPU के कई प्रकार की आविस्कर हो चुकी है. जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे requirement के अनुसार नए CPU आते गए. पहले processor को पहचानने के लिए number इस्तमाल किया जाता था. जैसे उदहारण के तोर पे Intel 80486 (486) processor बहुत ही ज्यादा तेज है 80386 processor से. जब से Intel ने Pentium Processor (Technically ये 80586 वाले हैं ) निकला है तब से Processors के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे Athlon, Duron, Pentium और Celeron.


आजकल तो नाम के साथ साथ इनकी Architecture भी बदल गयी है, आमतोर से अब दो ही प्रकार के Architecture वाले Processor का इस्तमाल काफी किया जाता है जैसे 32 Bit और 64 Bit. इन architecture की बदौलत अब processor की Speed और Capabilities भी काफी बढ़ गयी है. जैसे AMD Opteron series और Intel Itanium, Xeon Series वाले processor को Server और High-end Station में इस्तमाल किया जाता है. और अगर बात की जाये छोटे device जैसे Smart Phones और Tablets तो वो ARM Processor का इस्तमाल करते हैं. ये processor आम तोर से size में छोटे होते हैं, इन्हें कम Power की जरुरत होती है और ये बहुत ही कम heat पैदा करते हैं.

◾ CPU basically तिन basic काम करता है पहला ये information लेता है, दूसरा ये उसपे कुछ operation करता है और तीसरा calculation के बाद result देता है. लेकिन इन तीनों process को करने के लिए इसे कुछ key Components का use करना पड़ता है. ALU (Arithmetic and Logic Unit) binary में subtraction और addition करते हैं. इसके साथ वो कुछ logical operation भी करते हैं जैसे AND,NOT and OR, CPU की मदद के लिए. Control Circuit data traffic को CPU से slower Input/Output devices के तरफ direct करते हैं, ताकि ट्रैफिक का आदान और प्रदान हो सके. Memory Management Unit data के flow को monitor करता है to and from Memory.


पिछले कुछ वर्षों में CPU के कई प्रकार की आविस्कर हो चुकी है. जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे requirement के अनुसार नए CPU आते गए. पहले processor को पहचानने के लिए number इस्तमाल किया जाता था. जैसे उदहारण के तोर पे Intel 80486 (486) processor बहुत ही ज्यादा तेज है 80386 processor से. जब से Intel ने Pentium Processor (Technically ये 80586 वाले हैं ) निकला है तब से Processors के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे Athlon, Duron, Pentium और Celeron.


आजकल तो नाम के साथ साथ इनकी Architecture भी बदल गयी है, आमतोर से अब दो ही प्रकार के Architecture वाले Processor का इस्तमाल काफी किया जाता है जैसे 32 Bit और 64 Bit. इन architecture की बदौलत अब processor की Speed और Capabilities भी काफी बढ़ गयी है. जैसे AMD Opteron series और Intel Itanium, Xeon Series वाले processor को Server और High-end Station में इस्तमाल किया जाता है. और अगर बात की जाये छोटे device जैसे Smart Phones और Tablets तो वो ARM Processor का इस्तमाल करते हैं. ये processor आम तोर से size में छोटे होते हैं, इन्हें कम Power की जरुरत होती है और ये बहुत ही कम heat पैदा करते हैं.

जानिए

इस Clock Speed को clock rate और processor speed भी कहा जाता है. Clock speed उस speed को कहा जाता है जिस speed से microprocessor प्रत्येक instruction को execute करती है या फिर clock का each vibration. चूँकि CPU को एक fixed number of clock ticks या cycles की जरुरत होती है प्रत्येक instruction को execute करने के लिए. इसलिए जितनी faster आपकी clocks rate होगी, उतनी की faster आपकी CPU भी होगी, या उतनी जल्दी से आपका processor instructions को execute कर सकता है.


◾  जानिए processor की स्पीड 


◾ इस Clock Speed को clock rate और processor speed भी कहा जाता है. Clock speed उस speed को कहा जाता है जिस speed से microprocessor प्रत्येक instruction को execute करती है या फिर clock का each vibration. चूँकि CPU को एक fixed number of clock ticks या cycles की जरुरत होती है प्रत्येक instruction को execute करने के लिए. इसलिए जितनी faster आपकी clocks rate होगी, उतनी की faster आपकी CPU भी होगी, या उतनी जल्दी से आपका processor instructions को execute कर सकता है. 


▪️Clock Speeds को MHz में मापा जाता है, 1 MHz का मतलब है की 1 million cycles per second, or या फिर GHz, 1 GHz का मतलब है की 1 thousand million cycles per second. एक general sense में कहें तब जितनी ज्यादा CPU की speed होगी, उतनी ही बेहतर आपका computer perform करेगा. दुसरे components जैसे की RAM, hard drive, motherboard, और number of processor cores (जैसे की dual core or quad core) के ऊपर भी computer speed निर्भर करती है.

 ये CPU speed से ये पता चलता है की वो कितने calculations 1 second में कर सकता है. जितनी ज्यादा speed होगी, उतने ज्यादा calculations वो perform कर सकता है, जिससे आपका computer और भी faster run करेगा. Market में अलग अलग brands के computer processors available हैं, जैसे की Intel और AMD, लेकिन वो सभी समान CPU speed standard का पालन करते हैं, जिससे ये पता चल सके की कोन सा processor कितने speed में run करता है.


Processor में core क्या है किसे कहते हैं ? 


Processor में उनके capacity के अनुसार अलग अलग Core होते हैं. एक सामान्य प्रोसेसर में single core होता है, यानि की वो single cpu होता है. वहीँ Dual Core Processor में दो समान frequency वाले दो processor circuit होते हैं. ये Single Core Processor की तुलना में double speed से काम कर सकता है वो भी बड़ी आसानी से.


फिलहाल Market में अब बहुत से अलग अलग Core के Processor उपलब्ध हैं जैसे की :-

Dual Core में 2 Core

Quad Core में 4 Core

Hexo Core में 6 Core

Octa Core में 8 Core

Deca Core में 10 Core


◾Processor कैसे काम करता है

Processor के डिजाईन आम तोर से काफी complex होते हैं, और ये company से company बहुत vary करते हैं यहाँ तक की इनकी एक model दुसरे से काफी अलग होती है. अभी मार्किट में दो company जैसे Intel और AMD के processor काफी डिमांड में है. ये दो कंपनी हमेशा यही कोशिस में लगे रहते हैं की कैसे Processor की performance को ज्यादा बेहतर बनाये वो भी कम जगह और energy इस्तमाल कर. लेकिन इतनी सब architectural differences होने के वाबजूद Processor को मुख्य रूप से चार Process से गुजरना पड़ता है, और तभी जाकर वो instructions को process कर सकते हैं. ये चार process हैं fetch, decode, execute और Write-back. अब में आप लोगों को इन सारे process के बारे में बताऊंगा. .


▪️▪️1. Fetch

Fetch जैसे की इसका मतलब है किसी चीज़ को लाना. यहाँ Processor Core instructions को retrieve करता है जो की waiting में रहते हैं किसी memory में. पर आजकल के Modern Processor में usually वो instructions पहले से ही wait कर रहे होते हैं Processor Cache में. Processor में एक area होता है जिसे Program Counter कहते हैं जो किसी bookmark के तरह ही काम करता है, जो की processor को ये बात सूचित करता है की कहाँ last instruction खत्म हुई और कहाँ next वाली शुरू हुई.  .


▪️▪️2. Decode

एक बार instruction Fetch हो गयी तब next process है उसे decode करने का. एक instruction में processor core के कई area होते हैं जैसे arithmetic और जिन्हें processor core को पह्चानना पड़ता है. सभी part में कुछ ऐसा भी होता है जिसे Opcode कहते हैं जो processor को बताता है की क्या करना है उस instruction को इस्तमाल कर के. एक बार Processor ये पहचान ले की उसे क्या करना है तब वो अपने आप ही सारे चीज़ें कर लेता है.


▪️▪️3. Execute

इस step में Processor को पता होता है उसे क्या करना है, और वो actually उसे कार्यकारी करता है. यहाँ actually में क्या होता है ये इस बात पर निर्भर करता है की इसमें Processor Core का कोन सा area use में आता है और इसमें क्या information डाला जाता है. उदहारण के तोर पे Processor किसी arithmetic operation करने के लिए ALU का इस्तमाल करता है. माने की ये operation ALU के भीतर ही होता है. ये unit दुसरे input और output से जुड़ा होता है ताकि ये अपना काम को आसान कर सके और finally हमें हमारा रिजल्ट सही समय में दे सके.


▪️▪️4. Writeback

ये आकिर स्टेप भी कहा जा सकता है जैसे की इसका नाम है इसका काम भी समान है जो की आकिर में पहले किये गए तीनों कार्य का result को memory में प्लेस करता है. ये पता करना की आकिर में output गया कहाँ ये depend करता है की उस समय कोन सी application run हो रही है. पर ये आम तोर से processor के register में ही होता है क्यूंकि इसकी जरुरत बहुत ही ज्यादा होती है तो quick access के लिए इस यहाँ रखा जाता है.


ये पुरे Process को Instruction Cycle कहा जाता है. जैसे जैसे हम तरक्की कर रहे हैं वैसे वैसे हमारे पास और भी बेहतर Processor आ रहे जो की बहुत ही ज्यादा Fast और powerful हैं. हमारी CPU को कुछ इस प्रकार बनाया गया है की ये बहुत किसी भी कार्य को divide कर देता है ताकि इसे जल्दी से जल्दी process कर सके. और नए आविष्कारों से ये बिलकुल संभव भी लगता है.


Conclusion

निकट के भविष्य में हमें और भी बेहतर Processor देखने को मिलेंगे. क्यूंकि आजकल सभी Processor की company इसी बात में ज्यादा ध्यान दे रही है की कैसे कम समय में ऐसी Processor  डिजाईन कर सकें जिसे की कम Space और कम शक्ति में भी operate किया जा सके. और ये ज्यादा से ज्यादा efficient हो. अगर हम पहले ज़माने की Processor को आज की design से compare करें तो हम काफी हद तक इस mission में successful हो चुके हैं और उम्मीद है की future में इससे भी ज्यादा efficiency वाली Processor बना सकेंगे.


मैं आशा करता हूँ की मैंने आप लोगों को Processor क्या होता है (What is Processor) और कैसे काम करता है के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को इस  Computer term के बारे में समज आ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने दोस्तों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की Support की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.

मेरी यह जानकारी आपको कैसी लगी मुझे comment मे जरूर बताना और इस जानकारी की अपने दोस्तों के साथ साज़ा करके मेरी मदत कीजिए मुझे आप लोगों की मदद चाहिए। 

◾ ◾◾धन्यवाद◾◾◾

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Which SMG Gun is Best in Free Fire Hindi

Which SMG Gun is Best in Free Fire Hindi  वैसे तो फ्री फायर में काफी सारे गन्स अवेलेबल है जैसे की स्निपर (snipers),असोल्ट राइफल (assault rif...