आप को यह जानकारी कैसी लगी मुझे कमेन्ट मे जरूर बताइयेगां
Samsung ने M series का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है। Samsung Galaxy M62
![]() |
| Samsung Galaxy M62 |
Samsung ने इस फोन को चुपचाप थाईलैंड में पेश किया है जो कि कंपनी की वेबसइट पर नए मॉडल के तौर पर अपडेटेड है। गैलेक्सी M62 फोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F62 का ही रीब्रांडेंड वर्जन है। दोनों ही फोन की लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी ही हैं। आपको बता दूँ कि कंपनी ने पिछले साल
एफ-सीरीज के अंदर सबसे पहले गैलेक्सी एफ41 को इंडिया में लॉन्च किया था। इसी प्रकार गैलेक्सी एफ62 को पूरी दुनिया में सबसे पहले पिछले महीने भारत में ही लाॅन्च किया गया है।(बहुत अच्छी बात है)
◾ M62 ke bare me aur jane
डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी M62 और Galaxy F62 बिल्कुल एक जैसे ही हैं। फोन में पंच-होल डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा Galaxy M62 के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा
(4 camera ka) सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर बनी है स्क्वायर शेप के डिज़ाइन मे। इस सेटअप के नीचे flashlight देख ने को मिलेंगी और पैनल पर सबसे नीचे वर्टिकली Samsung लोगो प्लेस है।
बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी M62 की स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे तो इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस डिसप्ले दिया गया है। (1080×2400)
इस फोन मे Exynos 9825 प्रोसेसर से लैस है। माली G76 MP12 GPU, 8GB रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जो 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से और विस्तार योग्य है। फोन एंड्रॉइड 11-आधारित OneUI 3.1 पर चलता है।
गैलेक्सी M62 में रियर पर स्वायर शेप क्वाड-मरा सेटअप स्पोर्ट है, जिसमें 64MP मेन सोनी ims 682 सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी F62 पर 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो कि 123-डिग्री व्यू कैप्चर करता है। साथ ही फोन में 5MP मैक्रो लेंस क्लोज़-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी F62 के 5MP डेप्थ सेंसर लेंस में लाइव फोकस के साथ अद्भुत पोर्ट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। इसी तरह फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी F62 का 32MP फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मो सेल्फी को भी सपोर्ट करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M62 फोन में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फो का डायमेंशन 163.9×76.3×9.5mm और भार 218 ग्राम है।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें